नई दिल्ली: पश्चिम बिहार के रेडिशन ब्लू में एम एस इवेंट्स द्वारा ‘ न्यू ईयर , न्यू बिगनिंग मीट ‘ का आयोजन किया गया। द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नए साल के दिन को खास बनाने के लिए केक भी कांटा गया ।
सबको एक समान समझने वाली , सब को साथ लेकर चलने वाली , अपने एम एस इवेंट्स में स्त्री और पुरुष को बराबर प्यार और सम्मान देने वाली ऐसी शख्सियत है मोनिका सेठ | आपको बता दें कि मोनिका सेठ , एम एस इवेंट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर है। वह हर साल ऐसे इवेंट्स का आयोजन करती है, जिसमें प्रतिभागी को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है और एम एस इवेंट्स के जरिए प्रतिभागी अपनी पहचान भी बनाते है ।
इस मौके पर सम्मानित अतिथियों में सुशील भारती , कुणाल सिंह राजपूत , डॉ वीणा अरोड़ा , डॉ पलक जैन , पायल सेठ , श्वेता , अंजू और संजीव श्रीवास्तव , ज्योत्सना कपूर और अमित कपूर , अमन सिंह , कंचन कृष्ण अदनानी , शालिनी नागपाल, वान्या सिंह , शिवा दादू शामिल थे । एम एस इवेंट्स की मालकिन मोनिका सेठ ने सभी अतिथियों को मेडल देकर सम्मानित किया। मोनिका सेठ द्वारा तीन खास लोगों को जिसमें अंजू और संजीव श्रीवास्तव , डॉ वीना अरोड़ा और कुणाल सिंह राजपूत को ‘ लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। वान्या ने अपनी खबसूरती सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया । वान्या को तीन सैशेस , शो ओपनर 2022, टैलेंट राउंड स्टार प्रॉरमर 2022 और स्टार प्रिसेंस 2022 मोनिका सेठ द्वारा बड़े प्रीत से दिए गए। नए साल को यादगार बनाने के लिए सबने एक्टिंग , गाना गाकर और अपनी कहानी सुनाकर खूब मस्ती की। इस कार्यक्रम द्वारा व्यवसाय और भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रोफाइल को बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य सफलतापूर्वक हासिल किया गया।
मीट्स और गीट्स की सम्माप्ति पर एम एस इवेंट्स की ओर से सभी मेहमानों के लिए पाँच सितारा होटल में हाइ टी और स्नैक्स रखे गए थे , जिसका लुफ्त सबने उठाया
पश्चिम बिहार के रेडिशन ब्लू में एम एस इवेंट्स द्वारा ‘ New Year , न्यू बिगनिंग मीट ‘ का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES