लोकतंत्र की जननी भारत में रहने वाले करोड़ो भारतवासियों के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि भारत को G20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला | 1 दिसंबर 2022 से भारत इसकी अध्यक्षता कर रहा है | 20 विकसित एवं विकासशील देशों का एक ऐसा संगठन जो वैश्विक GDP का 85%, वैश्विक व्यापार का 75% और दुनिया की 60% आबादी का नेतृत्व करती है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक 100 स्मारक, भारत के जी-20 के प्रतीक चिन्ह के साथ जगमगा उठे | “वसुधैव कुटुम्बकम“ अर्थात सम्पूर्ण पृथ्वी, एक परिवार है इस भावना के साथ भारत जी-20 का नेतृत्व कर रहा है|
जी-20 को युवा शक्ति से जोड़ने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए ‘युवा मंथन मॉडल जी 20 समिट’ का आयोजन देश भर में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है| जिसकी शुरुआत गणतंत्रता दिवस के अवसर पर गोवा से हो रही है | यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं | युवा मंथन मॉडल जी 20 में प्रत्येक विश्वविद्यालय से एक कैंपस शेरपा बनेंगा जो आर्थिक, राजनीतिक और वैश्विक एजेंडे पर बात करेगा ।
युवा मंथन मॉडल G20 को युवा विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, विशेषकर उनके लिए जो सार्वजनिक मंचों पर बोलने और कूटनीति में महारत हासिल करना चाहते हैं। युवा मंथन मॉडल G20, G20 का एक प्रतिरूप है, जिससे युवा शक्ति को वैश्विक चुनौतियों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा | जहां पर युवा विकसित देश और नेताओं की तरह बातचीत करेंगे | उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं, ऊर्जा एवं खाद्यन्न उपलब्धतता एवं चुनौतियों पर अपने विचार रखेंगे।
युवा मंथन मॉडल G20 के माध्यम से आप टीम बिल्डिंग, अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति, मैक्रोइकॉनॉमिक्स, बहुपक्षीय वार्ता, पब्लिक स्पीकिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर बोलना एवं ग्लोबल लीडरशिप सीखेंगे | आईये हम सब मिलकर युवा मंथन मॉडल G20 का हिस्सा बनें और भारत को विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दें |
साथ ही अगर आप इससे जुड़ी और भी कोई ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो युवा मंथन की वेबसाइट www.yuvamanthan.org पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।
Yuva Manthan Model G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए ‘युवा मंथन मॉडल जी 20 समिट
RELATED ARTICLES