अस्सी घाट सुबह ए बनारस मंच से नशा मुक्त भारत यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि डॉ कमलेश पांडेय (पूर्व कमिश्नर भारत सरकार) रहें, उन्होंने बताया कि काशियाना फाऊंडेशन नशा मुक्ति के लिए संकल्पित है जोकि निरंतर यह प्रयास करते हैं जिससे भारत विश्व गुरु बने। संचालन कर रहे डाक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि जिस प्रकार राम सेतु में एक गिलहरी भी अपनी योगदान दिया उसी प्रकार सुमीत भी नशा मुक्ति को लेकर गिलहरी स्वरूप अपना योगदान दे रहे हैं। अतिथि डॉक्टर संजय चौरासिया ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते मैं यह भली भांति जानता हुं की नशा कैसे मनुष्यता को नाश कर देती है क्योंकि मेरे पास बहुत से ऐसे केस आएं है जोकि नशे में लिप्त होने के वजह से उनकी मृत्यु हो गई है।
विषय प्रस्तावना सचिन मिश्रा ने दिया, भगवानदास फाऊंडेशन के आशीष गुप्ता ने यात्रा हेतु शुभकमनाएं प्रेषित कि।श्री मंदिर ऐप से अभिजीत मोरे जी रहें।
काशियाना फाउंडेशन की यात्रा अपनी इस अभियान के जरिए देश की करीब 5 करोड़ आबादी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत की भावी पीढ़ियां, सुसंस्कृत, शिक्षित,सभ्य और शारीरिक तौर पर मजबूत रहें। 24 जनवरी 2023 से 07 मार्च 2023, 40 दिन एवं 20 से अधिक राज्यों में जागरूकता कार्यक्रम करेगी,
काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह कहते हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाने से पहले नशा मुक्त बनाना सबसे आवश्यक है। ऐसा करके ही देश की सकारात्मक ऊर्जा को उचित दिशा में ले जाया जा सकता है।
फाउंडेशन के लक्ष्य को इंगित करते हुए सुमित सिंह के अनुसार, भारत का प्रत्येक युवा दुनिया की निगाह में एक ओपिनियन लीडर की भूमिका में रहे। भारत के युवाओं का मानसिक और सामाजिक चरित्र निर्माण दुनिया के लिए मिसाल बन सके। यह तभी संभव होगा जब हम नशे के विरुद्ध देश की जागरूकता को चरम पर ले जाने में कामयाब हो जायेंगे। यह यात्रा एक धर्मयज्ञ है, जिसमें समाज की हर पीढ़ी की सहभागिता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी और सामयिक है।
सुमित के मुताबिक, जिस दिन हिंदुस्तान के प्रत्येक परिवार में नशे के विरुद्ध पूर्ण जागरूकता आ जाये। यात्रा में मुख्य रूप से संस्था के 12 सदस्यीय समूह जा रही है जिसमे संस्था के अध्यक्ष सुमीत सिंह,उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता , सह सचिव देवेश सिंह, बृजेश चौधरी, प्रवीण तिवारी, आकाश देवराज, सदस्य धनंजय यादव,आशीष राय एवं आशीष कुमार मुख्य रूप से यात्रा में रहेंगे।
अस्सी घाट सुबह ए बनारस मंच से नशा मुक्त भारत यात्रा का शुभारंभ हुआ,
RELATED ARTICLES