नॉएडा: मारवाह स्टूडियोज़ के संस्थापक संदीप मारवाह, जिन्होंने स्वयं से ऊपर उठकर कला और संस्कृति को सबसे ज्यादा महत्व दिया और आज एक मिसाल कायम करदी और मारवाह स्टूडियों ने 10 मार्च 2023 को अपने 32 वर्ष पूर्ण कर लिए, साथ ही आज नोएडा फिल्म सिटी को भी 35 वर्ष पूर्ण हो गए ।
ICMEI के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह ने सबका शुक्रिया अदा किया और 32 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बधाई दी और कहा 10 मार्च 1991 को मारवाह स्टूडियों का शुभारंभ हुआ था l मारवाह स्टूडियों ने एक लंबा सफर तय किया है , 32 साल में हमने दुनिया को साबित कर दिया है कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से आप एक बंजर भूमि को उपजाऊ बना सकते है और जरूरी परिणाम पा सकते है। फिल्म सिटी में 162 देशों में 24×7, 350 चैनल प्रसारित किए जा रह है और लगभग 17000 मीडिया प्रेशेवर यहाँ आठ घंटे की तीन शिफ्टस में काम कर रहे है।
आपको बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ डॉ संदीप मारवाह , 32 वर्ष मारवाह स्टूडियों और 35 वर्ष फिल्मसिटी के पूरे होने की कहानी को ‘डॉक्यूमेंट्री ‘के माध्यम से दर्शाया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए संदीप मारवाह ने अपने पूरे 32 साल के सफर को दर्शाते हुए सभी अच्छे बुरे दौर को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म सिटी ने एक अलग लेवल तक पहुंचाया साथ ही यह भी बताया कि वह इस दौरान किन-किन कठिनाइयों से गुजरे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में ICMEI के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह द्वारा मौजूद पत्रकार जिन्होंने इतने लंबे समय से उनके साथ यह सफर तय किया और मारवाह स्टूडियोज़ और नोएडा फिल्म सिटी को लोगों तक पहुंचाने में कदम से कदम मिलाया उन्हें ‘World peace Development and Research Foundation ‘ द्वारा लाइफ मेम्बरशिप ‘सर्टिफिकेट ‘और ‘पुस्तक ‘ देकर सम्मानित किया गया।
नॉएडा स्थित मारवाह स्टूडियोज ने पूरे की 32 साल
RELATED ARTICLES