एस. एस. जी. पारीक पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर में युवामंथन मॉडल G20 समिट का आयोजन वैश्विक मुद्दों पर युवाओं के विचारों को रखने के लिए 16 मई 2023 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जयपुर के माननीय सांसद श्री रामचरण बोहरा जी मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि का कहना है , G20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, जिस पर वैश्विक आर्थिक व वित्तीय मुद्दों पर विचारों को साझा करना विकास की दिशा में एक विशेष महत्व रखता है। पर्यावरण परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए हम सब को एक पौधा अपने जन्मदिन पर लगाने और उसकी देखभाल के लिए उपस्थित सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने G20 में शामिल देशों के वित्त मंत्रियों और शेरपा के रूप में प्रतिनिधित्व किया। जहां प्रतिभागियों ने जलवायु परिवर्तन का आर्थिक प्रभाव और उससे संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा किए। ग्रुप ऑफ ट्वेंटी जयपुर समन्वयक श्री खेमचंद ने बताया कि G20 का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वस्तर पर कार्य करना सिखाना, व्यापार-व्यवसाय का उत्थान और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु विद्यालयो और महाविद्यालयों में यह आयोजित किया जाता है।
प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 के युवा मंथन कार्यक्रम को पारीक कॉलेज मे आयोजित करने का अवसर प्रदान करना एक सौभाग्य का क्षण है। यह परिचर्चा पर्यावरण चेतना का कार्य कर विश्व को एकजुट करती है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी पारीक ने प्रतिभागियों के प्रतिनिधित्व द्वारा प्रस्तुत विचारों की सराहना करते हुए उनके परामर्श को वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य भगवती प्रसाद, डॉ. एन. एम. शर्मा (प्राचार्य पारीक पी जी . कॉलेज), डॉ. सुमित्रा पारीक ( प्राचार्य पारीक कॉलेज चोमू), डॉ.प्रमिला दुबे ( प्राचार्य पारीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन), चंदा शर्मा ( प्रधानाचार्या पारीक पब्लिक स्कूल), गोपाल कृष्ण तिवारी (प्रधानाचार्य पारीक स्कूल) एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।