गाजियाबाद । इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (आईआईएचएस) में शानदार ‘यादें-2023’ का आयोजन किया गया । छात्र-छात्राओं ने गीत की धुन पर एकल और सामूहिक नृत्य किये । गीत-संगीत का दौर ऐसा चला कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के भी पांव थिरक उठे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से यह कार्यक्रम यादगार बन गया ।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. प्रशांत प्रभाकर और कॉलेज के रजिस्टार निखिल गर्ग ने की दीप प्रज्जवलित करके की । प्रो. प्रशांत प्रभाकर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारी उत्सव प्रधान संस्कृति में जीवन का आनंद समाहित है ।बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और जो बच्चे पास आउट हो रहे हैं उनको आने वाले भविष्य में चुनौतियों से निपटने का गुण बताया।वही कॉलेज की रजिस्टार निखिल गर्ग बच्चों के कॉलेज द्वारा दिए गए प्लेसमेंट की जानकारी दी और आने वाले समय में विभिन्न कंपनियों से कॉलेज टाइप करने वाला है जिसमें जो बच्चे प्लेसमेंट नहीं पाए हैं उनको प्लेसमेंट दिलाने की प्रयास किया जाएगा। छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीजेएमसी एवं पीजीडीएम विभागों के प्राध्यापक व स्टाफ मौजूद थे
इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (आईआईएचएस) में शानदार ‘यादें-2023’ का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES