नववर्ष 2024 के खास अवसर को 9 A साइड फुटवाल दिल्ली के द्वारा नववर्ष को बड़ी धूमधाम से राइजिंग स्टार द्वारा नववर्ष की फुटबॉल एकेडमी, राज नगर, पीतमपुरा मे मनाया गया। इस समारोह में अंडर 11 ब्वॉय हैप्पी न्यू इयर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें 9A साइड फुटबॉल दिल्ली की विभिन्न टीमो ने भाग लिया । इसमें प्रथम स्थान पर वेस्ट दिल्ली की फुटबॉल टीम रही दुसरे स्थान पर राइजिंग स्टार फुटबॉल एकेडमी पीतमपुरा रही और तृतीय स्थान पर राइजिंग स्टार स्कूल की टीम रही। इसमें बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड राइजिंग स्टार फुटबॉल एकेडमी के मास्टर कुवाम को दिया गय और मैक्सिमम मैच मे गोल करने का आवर्ड और बेस्ट प्लेयर का आवार्ड मास्टर शुभम जो की वेस्ट दिल्ली की टीम के कप्तान है | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव नारायण वार्ष्णेय की उपस्थिति में नववर्ष के कार्यक्रम को संपन किया गया। और उन्होंने कहा की 9 A साइड फुटबॉल दिल्ली के लिये जो सहयोग एवं मदद होगी मै उसके लिए हर संभव सहायता करूंगा | और मुख्य अतिथि के रूप लिटिल फेयरी स्कूल के सी.ई.ओ. राजीव खुराना और बिजनेसमैन मोहम्मद फारूक सैफी ने स्वस्थ कारणों से इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और उन्होंने अपना सन्देश फुटबॉल खिलाडियों के लिए भेजा जिसमे उन्होंने कहा की भविष्य में खिलाड़ियों के विकास के लिये हर संभव मदद के लिये तैयार रहूँगा और नववर्ष पर सभी खिलाड़ियों और पूरी फुटवाल एकेडेमी को शुभकमनाएं भेजी। इस कार्यक्रम मे 9A साइड फुटबॉल के जनरल सेक्रेटरी एव एच.ओ.डी फिजिकल एजुकेशन राइजिंग स्टार स्कूल में कार्यरत पवन कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि शिव नारायण वार्ष्णेय का स्वागत किया गया | इस मोके पर पी.एन.बी मेट लाइफ इंश्योरेंस के रोहिणी ब्रांच मेनेजर परवेज आलम एवं सीनियर सेल्स मेनेजर राजेश गुप्ता और प्रेरणा सोलंकी, और मीडिया प्रभारी, दिल्ली प्रखर की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को संपन किया गया |
9A साइड फुटबॉल दिल्ली के द्वारा नववर्ष का भव्य समारोह
RELATED ARTICLES