नववर्ष 2024 के खास अवसर पर तमिलनाडु कोयंबटूर में आयोजित 33 वाँ जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी दिल्ली के ब्वॉय और गर्ल्स की पूरी टीम और कोचो का सम्मान व् भव्य स्वागत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 9A साइड फुटबॉल एसोसिएशन दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी व एच.ओ.डी फिजिकल एजुकेशन राइजिंग स्टार एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजनगर,पीतमपुरा दिल्ली-34 मे कार्यरत पवन कुमार और ऋषि गोयल, चारू गोयल एवम अन्य गणमन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियन दिल्ली की ब्वॉय और गर्ल्स की पूरी टीम का सम्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर 9 A साइड फुटबाल दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी पवन कुमार द्वारा हेड कोच रामअवतार टीम इंचार्च दीपिका वत्स गर्ल्स टीम के कोच राकेश कुमार और पूरी टीम का भव्य स्वागत फूलों के द्वारा किया गया | इस अवसर दिल्ली थ्रो बॉल के हेड कोच ने कहा कि कोयंबटूर तमिलनाडु मे आयोजित 33वी जूनियर नेशनल चैपियनशिप मे ऑल इंडिया थ्रो बॉल के जनरल सेक्रेटरी नरेश मान एवम् दिल्ली थ्रो बॉल के चैयरमेन अजय राणा ,जनरल सेक्रेटरी करम सिंह करमा , ज्वाइन सेक्रेटरी बंसत राणा , थ्रोबॉल कोषाध्यक्ष पवन राणा एवं सलेक्शन कमेटी दिल्ली के अध्यक्ष रमेश मान के द्वारा तमिलनाडु कोयंबटूर में दिल्ली के खिलाडियो की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया गया। अपने सभी पदाधिकारियों एवं 9 A साइड फुटबाल के जनरल सेक्रेटरी पवन कुमार और मीडिया प्रभारी प्रखर का इस भव्य स्वागत के लिए हार्दिक आभार प्रकट करता हूं
जूनियर नेशनल थ्रो बॉल की टीम इस प्रकार रही
बॉय की टीम- मनीष (कप्तान), शिवम् गोयल, हर्षित, हर्ष भाटिया, मोहित, साहिल, सनी, तनिश, रोनक, आगम, गोलू, कैलाश, करन, भविष्य |
गर्ल्स की टीम- काफिया (कप्तान) तानिशा वार्ष्णेय, आर्या, दिपांशी, पूजा, नेहा वांशिका, दीया, प्रतिष्ठा, आस्था, पूनम, निशा, राधिका, संजू |
बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट काव्या, कैप्टन ऑफ थ्रो बाल नेशनल टीम रही l
जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैपियन दिल्ली की टीम का भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES