देश के 50वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिम्स ग्रुप के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कैंपस दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन में विभिन्न कोर्सेज के विभागाध्यक्षों के द्वारा ध्वजारोहण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।इस मौक़े पर पीजीडीएम, बीबीए , बीसीए, बीकॉम और पत्रकारिता के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने देश भक्ति से जुड़े अपने गीतों और कविताओं से माहौल को जोश और देश भक्ति की भावनाओं से भर दिया । प्रोग्राम के सफल आयोजन पर इंस्टिट्यूट के मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल ने पीजीडीएम विभाग की प्रशंसा की । विभागाध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के स्वरों से गुंजायमान हो गया ।