माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने खेलों इंडिया मिशन को गति देने के लिए दो दिवसीय चलने वाले 6-7 अप्रैल 2024 को दिल्ली के आनंदवास फुटबाल स्टेडियम पीतमपुरा में श्री अक्रूर जी स्पोर्टस एंड एजुकेशन ऑफ इंडिया और 9a side फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ‘ फुटबॉल चैम्पियनशिप अंडर 17 बयॉज ‘ का शानदार तरीके से मैच सफल रहा। इस मौके पर देवेंद्र गुप्ता , अनिल गुप्ता और नीरज गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसमें गणमान्य व्यक्तियों में पवन कुमार ( जनरल सेक्रेटरी NASFAOD), बृजमोहन गुप्ता , मनोज गुप्ता ( चेयरमैन , अपनी पहचान संगठन ) विजेंदर हुड्डा , शाहिद अख्तर , कृष्णा मीणा , पूनम तीर्थराज गुप्ता , प्रखर वार्ष्णेय (फाउंडर डेली डायरी न्यूज ), सुशील कुमार , राम अवतार और अक्रुर परिवार के लोगों ने भूमिका निभाई । इसमें सुधीर वार्ष्णेय , रेखा गुप्ता ( अध्यक्ष , अपनी पहचान संगठन ) , निशा वार्ष्णेय , परवीन , उत्कर्ष गोस्वामी , दर्पण , की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया ।
बता दें कि फुटबॉल मैच में सभी टीमों ने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में कई शहरों से बच्चों ने भाग लिया। जिसमें तीसरे स्थान की ट्राफी ‘राजस्थान टीम ‘ को प्रदान की गई। दूसरे स्थान की ट्राफी ‘हिमाचल प्रदेश ‘ को प्रदान की गई साथ ही विनर की ट्राफी ‘Delhi NCR’ के कप्तान , राम वार्ष्णेय और उनकी पूरी टीम को प्रदान कीगई। ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट ‘ राम वार्ष्णेय को चुना गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डेली डायरी न्यूज और सवधर्म चैनल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
श्री अक्रुर जी स्पोटर्स एंड एजुकेशन ऑफ इंडिया और 9a side फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा बच्चों को खेलने के प्रति जागरूक किया जाता है और जो बच्चे स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करते है उन्हें संस्था द्वारा सहयोग भी किया जाता है।
दिल्ली में श्री अक्रुर जी फुटबॉल चैम्पियनशिप अंडर -17 का शानदार आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES