कहते है , स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 7 अप्रैल 2024 ,विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर धर्मशिला नारायणा अस्पताल द्वारा एक वॉकथॉन का आयोजन ऑर्थोपेडिक्स विभाग द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में शहर के करीब 800 लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ बीएस मूर्ति, डायरेक्टर एंड सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल ने बताया , स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए आपको नियमित व्यायाम या फिर वॉकिंग करना बहुत ही आवश्यक है।
डॉ. वी.ए. सेंथिल कुमार, हेड एंड सीनियर कंसलटेंट आर्थोपेडिक्स एवं स्पाइन सर्जरी ने कहा, “एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए कुछ छोटे-छोटे बदलाव बहुत जरूरी है। नियमित व्यायाम, पौष्टिक आहार और तनाव प्रबंधन से हम स्वस्थ रह सकते हैं। साथ ही
अस्पताल ने अपनी नई मेडिकल डॉक्यू-ड्रामा सीरीज ‘इनसाइडर” की कहानियों से भी लोगों को प्रेरित किया।
बता दें कि धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली के सीओओ, नवीन शर्मा ने बताया कि आजकल अधिकतर होने वाली बीमारियों में शुगर, हाई बीपी, हार्ट अटैक व किडनी से संबंधित बीमारियां हैं, इसके लिए आपको समय पर जांच करना अत्यंत आवश्यक है।
धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली के बारे में बताते है-
धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली में स्थित है और नारायणा हेल्ध ग्रुप का 200 बेड्स एवं विश्वस्तरीय इंफास्ट्रक्चर के साथ एक अत्याधुनिक मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है।
धर्मशिला नारायणा अस्पताल द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वॉकथान का आयोजन किया ।
RELATED ARTICLES