शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में ‘ नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड फॉर एजुकेशन ‘ कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें डॉ संदीप मारवाह चांसलर , एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्ट्स , डॉ वीपी टंडन , चेयरमैन ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस , प्रवीण शर्मा , चेयरमैन ,बीवीएम स्कूल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई ।
कार्यक्रम में मौजूदा अतिथिगण को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
डॉ संदीप मारवाह (चांसलर , एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्ट्स ) ने उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा , शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है , माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा , कि ये शिक्षा ही है जिसमें देश को सफल बनाने , देश का भाग्य बदलने की ताकत होती है। मुझे बहुत खुशी है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को आज सम्मानित किया जाएगा ।
बता दें कि नेताजी उन स्वतंत्रता सेनानियों में से थे , जो भारत के भविष्य को लेकर एक बिल्कुल स्पष्ट दृष्टिकोण रखते थे । बिना किसी संशय के उनका स्पष्ट दृष्टिकोण था कि भारत एक स्वतंत्र एवं मजबूत राष्ट्र बनेगा , जहाँ सभी समुदायों के साथ समानता का व्यवहार किया जाएगा। इसी श्रृंखला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड फॉर एजुकेशन से उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया , जो शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा बच्चों के साथ मेहनत करते है । बच्चों को ज्ञान देते है और उन्हें राष्ट्र के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते है। ऐसे शिक्षकों को डॉ संदीप मारवाह द्वारा ‘ अवॉर्ड ‘ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह द्वारा मौजूदा अतिथिगण को मोमेंटो ‘ देकर सम्मानित किया साथ ही एएएफटी स्कूल ऑफ इवेंट मेनेजमेंट के स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट ‘ दिया ।
मारवाह स्टूडियों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड फॉर एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES