फिल्मों के माध्यम से दो देशों के आपसी सामंजस्य को मजबूत बनाने के लिए नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में ‘ स्क्रीनिंग ऑफ अरमेनियन फिल्म ‘ The Colour of Pomegranates’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इसमें डॉ संदीप मारवाह , प्रेसिडेंट ICMEI , वाघन अफ़ियान , एंबेसडर ऑफ अरमेनिया टू इंडिया , अशोक त्यागी , फिल्म निर्देशक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई ।
कार्यक्रम में मौजूदा अतिथिगण को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
डॉ संदीप मारवाह, प्रेसिडेंट ,ICMEI ने उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा , सिनेमा केवल मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन ही नहीं बल्कि सिनेमा से हम लोग बहुत कुछ सीखते भी है। सिनेमा के माध्यम से किसी भी देश की संस्कृति और वहाँ के लोगों के बारे में जानते है ।
वाघन अफियान , एंबेसडर ऑफ अरमेनिया टू इंडिया ने कहा , फिल्में समाज का दर्पण होती है। फिल्मों से हम नए विचारों को सीखते है और फिल्में लोगों को जोड़ कर रखती है।
बता दें कि कार्यक्रम में ‘The Colour of Pomegranates ‘ डायरेक्टिड फिल्म बाय सर्गेई पारजानोव ऑन हिस 100th एनिवर्सिरी की स्क्रीनिंग दिखाई गई। वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने फिल्म की जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह द्वारा मौजूदा अतिथिगण को मोमेंटो ‘ देकर सम्मानित किया साथ ही अन्य अतिथियों को ‘इंडो अरमेनिया फिल्म एंड कल्चरल फोरम ‘ सटिर्फिकेट दिया ।
मारवाह स्टूडियों में The Colour of Pomegranates ‘ फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES