कर्त्तव्यों का बोध कराती ,
अधिकारों का ज्ञान,
शिक्षा से ही मिल सकता है
सर्वोपरि सम्मान । इसी श्रृंखला में
UCMAS की नई दिल्ली हेड ऑफिस ने 5 मई, 2024 को नवा हिंद गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली में अपना 18वां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति रही। छात्रों ने 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्नों को हल किया।
UCMAS के बारे में कहा जाता है कि यह दुनिया का सबसे पसंदीदा, टॉप रेटेड और सफल अबैकस प्रोग्राम है
UCMAS का उद्देश्य अबेकस की मदद से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। बता दें कि 5-13 वर्ष के बच्चों को यह अबेकस सिखाते है क्योंकि इस उम्र में बच्चों का मस्तिष्क विकास बहुत तेजी से होता है । संगठन विभिन्न तरीकों से बच्चों को पढ़ाता है जिसके साथ वे सेकेंड में जटिल गणितीय प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं। यह उनके आईक्यू स्तर को बढ़ाने में मदद करता है और उनकी गणना की गति को बढ़ाता है। साथ ही यहाँ बच्चे बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक उपयोग के जल्दी और सही तरीके से मानसिक गणना करते है।
कंपटीशन के दौरान यूसी मास दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गर्ग ने बताया कि जिस तरीके से बच्चों में यहां उत्साह देखने को मिला वह वाकई में काबिले तारीफ है यहां जिस तरीके से बच्चों ने एग्जाम को हल किया है उसका रिजल्ट तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन उनके उत्साह को देख कर साफ़ नजर आ रहा था की इनमे से ही कोई भविष्य का बड़ा सितारा बनके निकलेगा और अपने परिवार हमारा और देश का नाम रोशन करेगा। राजीव कहते है कि यहाँ बच्चों को दिमाग से तेज, मल्टी टास्किंग, टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करके उन्हें जिनियस बनाना ही हमारा मकसद है।