कहा जाता है , पत्रकारिता , लोकतंत्र को बनाए रखती है ..यह प्रगतिशील सामाजिक परिवर्तन के लिए ताकत है । इसी कड़ी में विश्व संवाद केंद्र जनपद गाजियाबाद द्वारा आयोजित देवर्षि नारद जयंती और हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह पर पत्रकारों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में लोक-कल्याण संचारक, संदेशवाहक और भगवान विष्णु के अनन्य उपासक एवं आदि संवाददाता देवर्षि नारद जी के जीवन और योगदान का सम्मान करने, हिंदी पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने एवं इसके उच्च मानकों को बनाए रखने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया ।
इस दौरान कार्यक्रम में अनंत विजय , एसोसिएट एडीटर , दैनिक जागरण , नूपुर जे शर्मा , प्रमुख संपादक , ऑपइंडिया , डॉ आशुषतोष भटनागर , निदेशक जम्मू – कश्मीर अध्यक्ष केन्द्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बता दें कि पत्रकारिता के छात्र उत्कृष द्वारा पत्रकारों का हौसला बढ़ाने के लिए ‘गीत ‘ प्रस्तुत किया।
वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने निष्पक्ष पत्रकार कैसे बने , जनता तक सच और सही खबर कैसे पहुंचाएँ आदि विषयों पर अपने विचारों को साझा किया।
साथ ही प्रश्न उत्तर का सत्र भी रखा गया , जिसमें लोगों ने उपस्थित अतिथियों से पत्रकारिता से जुड़े कई सवाल पूछे और अपने प्रश्नों के जवाब पाए।
कार्यक्रम के अंत में अखिलेश के नेतृत्व में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
विश्व संवाद केंद्र जनपद गाजियाबाद द्वारा देवर्षि नारद जयंती और हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह पर पत्रकारों के साथ चर्चा का किया आयोजन ।
RELATED ARTICLES