चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है जिसके दमपर आज मोदी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुना गया। आज एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से मोदी को पीएम पद के लिए अपना नेता चुना गया। बता दें कि संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने सैंट्रल हॉल में भाषण भी दिया। मोदी जी ने अपने एनडीए नेताओं की खूब तारीफ भी की।
अपने भाषण के दौरान मोदी ने एक खास बात भी कही। मोदी ने कहा कि अगर मैं एक तरफ NDA रखूं और दूसरी तरफ भारत के लोगों के सपने और संकल्पों को रखूं तो मैं कहूंगा… NDA और पीएम ने इसी के साथ एनडीए का मतलब भी बताया।
N- न्यू इंडिया
D- डेवलप इंडिया
A- एस्पिरेशनल इंडिया
पीएम ने कहा कि इन सपनों और संकल्पों को पूरा करना, ये हम सबका संकल्प भी है, कमिटमेंट भी है और इसको लेकर हमारे पास रोडमैप भी है।
पीएम ने आगे कहा कि आज के वातावरण में देश को सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है और जब इतना अटूट विश्वास और भरोसा है तो स्वाभाविक है कि देश की अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी और मैं इसे अच्छा मानता हूं।
मैंने पहले भी कहा था कि पिछले 10 साल का कार्य तो सिर्फ ट्रेलर है। और ये मेरा कमिटमेंट है, हमें और तेजी से और विश्वास देश की आकांक्षाओं को पूरा करने में रत्तीभर भी विलंब नहीं करना है।
चुनाव में NDA को बहुमत मिलने पर पीएम ने नेताओं की तारीफ किया और कहा, मैं हमेशा NDA को ही आगे रखूँगा
RELATED ARTICLES