सिनेमा के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में ‘इनॉगेरेशन
ऑफ 17 वां इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ सेल फ़ोन सिनेमा और 121वां बैच AAFt का शुरू किया गया ।
द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान यहाँ डॉ संदीप मारवाह , चांसलर AAFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्ट्स , प्रेसिडेंट ,ICMEI, लुडमिला चक्रवर्ती , राइटर एंड बुक इलस्ट्रेटर , अशोक त्यागी , फिल्ममेकर , कुशाल चावला , फिल्ममेकर , राजीव के शर्मा , आईपीएस , डिप्टी जनरल इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस , संजीव सूद , प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितिगण को ‘बुके ‘ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह , चांसलर , AAFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्ट्स ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा,121वां बैच ऑफ AAFT के लिए स्टूडेंट्स को बधाई दी। स्टूडेंट्स को कठिन मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही सेल फ़ोन सिनेमा के बारे में बताया कि जब आपको लगे कि फिल्म बनानी है तो खुद को रोकिए मत , अपना फोन लेकर एंग्ल सोचो और बाहर निकल कर सूट करो . सेल फोन सिनेमा का दौर है , यहाँ फोन से सबकुछ होता है।
वहाँ मौजूदा अतिथियों ने भी स्टूडेंट्स को इनोवेटिव और कठिन मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि कार्यक्रम में 17वां इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ सेल फ़ोन सिनेमा का पोस्टर लॉन्च किया और स्टूडेंट्स द्वारा सेल फोन से बनाई गई सिनेमा ‘ आधा चाँद ‘ और ‘ चेंज ‘ की स्क्रीनिंग की गई .
कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह द्वारा अतिथिगण को ‘ लाइफ मेम्बरशिप ऑफ इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर ‘ मोमेंटों देकर सम्मानित किया साथ ही अन्य अतिथियों को ‘सर्टिफिकेट ‘ दिया।
कार्यक्रम में बेहतरीन सेल फ़ोन सिनेमा के लिए स्टूडेंट्स को अवॉर्ड दिया गया।
डॉ संदीप मारवाह ने सेल फ़ोन सिनेमा का बताया दौर, सेल फोन है तो सब है ।
RELATED ARTICLES