बिग बॉस ओटीटी 3 से वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित गेरा बाहर हो गई हैं लेकिन चंद्रिका के एविक्ट होने के बाद बिग बॉस की तरफ से कंटेस्टेंट्स को राहत की सांस लेने तक का समय नहीं दिया गया. फिर एक बार बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि इस नॉमिनेशन टास्क में 7 कंटेस्टेंट को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है साथ ही बिग बॉस के घर में रहने वाले 11 कंटेस्टेंट में से आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट के सिर पर इस हफ्ते एविक्शन की तलवार लटक रही है. इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया का नाम भी शामिल है.
इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को उन कंटेस्टेंट के चेहरे पर फोम का केक स्मैश करना था, जिन्हें वो घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं. लव कटारिया ने सना सुल्तान और रणवीर शौरी के चेहरे पर फोम वाला केक स्मैश करते हुए उन्हें घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. सना मकबूल ने साई केतन राव, सना सुल्तान को, तो साई केतन राव, सना सुल्तान, रणवीर शौरी और दीपक चौरसिया ने लवकेश कटारिया और सना मकबूल को नॉमिनेट किया. साथ ही विशाल ने कृतिका-साई केतन राव, अरमान ने नैजी-सना मकबूल, शिवानी ने नैजी-साई केतन राव, नैजी ने कृतिका-शिवानी और कृतिका ने सना मकबूल-विशाल को नॉमिनेट कर दिया.
इतना ही नहीं नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिग बॉस ने घोषित किया कि इस हफ्ते लवकेश कटारिया, कृतिका मलिक, सना मकबूल, अरमान मलिक, नैजी, लव कटारिया, सना सुल्तान और साई केतन राव को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया जाता है. शो में इन 7 कंटेस्टेंट में से अरमान मलिक को बिग बॉस की तरफ से पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया है. यही वजह है कि उन्हें किसी भी कंटेस्टेंट ने खुद से नॉमिनेट नहीं किया. अब इन 7 कंटेस्टेंट में से कौन सा कंटेस्टेंट शो से बाहर जाता है, ये देखना दिलचस्प होगा ।
बिग बॉस ने 7 कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट, वड़ा पाव गर्ल घर से हुई बेघर
RELATED ARTICLES