यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई हैं । वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है साथ ही मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. रेल हादसे की खबर सुनते ही सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का आदेश दिया और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हो गया है. गाड़ी नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इतना ही नहीं जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड कम बताई जा रही थी. हादसा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर के बीच में हुआऔर सीएम योगी ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ बड़ा रेल हादसा, 4 लोगों की मौत सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES