संसद सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के निर्देश और विशेष राज्य के दर्जे की मांग का मुद्दा उठाया गया साथ ही बैठक में स्पेशल स्टेटस और कांवड़ यात्रा में पहचान प्रदर्शित की मांग का मुद्दा छाया रहा.
बता दें कि कांग्रेस से गौरव गोगोई, AAP से संजय सिंह, सपा से रामगोपाल यादव, AIMIM से असदुद्दीन ओवैसी और बाकी दलों के नेताओं ने कावंड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले को उठाया ?
सर्वदलीय बैठक से बाहर आने के बाद एनसीपी (अजित पवार) गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कांवड़ यात्रा पर योगी सरकार द्वारा लिए गए फैसले (दुकानों पर नेमप्लेट लगाने वाले) को वापस लेने की मांग की. वहीं, ओवैसी ने बैठक में जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले, बजट में अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान और फिलिस्तीन के झंडे लहराने पर यूपी समेत कुछ राज्यों में हुई गिरफ्तारी का मामला उठाया ।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में डिप्टी स्पीकर बनाने और यह पद विपक्ष को देने की मांग की. कांग्रेस ने इसके साथ ही नीट परीक्षा मामले पर भी सदन में चर्चा की मांग की. वहीं, एनडीए गठबंधन में शामिल सरकार की सहयोगी जेडीयू से संजय झा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की ।
संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में उठे कौन – कौन से मुद्दे ?
RELATED ARTICLES