दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं. सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर एलजी विनय कुमार सक्सेना के प्रधान सचिव ने चिट्ठी लिखी थी.
बता दें कि प्रधान सचिव ने चिट्ठी लिख कर कहा था कि केजरीवाल डाइट चार्ट के हिसाब से खाना नहीं खा रहे हैं. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, जेल में सीएम केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे हैं, जिससे उन का वजन कम हो रहा है ।
सीएम केजरीवाल की सेहत पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलजी के प्रधान सचिव ने जो आरोप लगाए उस पर पलटवार किया साथ ही संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी सरकार और एलजी जेल में अरविंद केजरीवाल की जान के साथ खिलवाड़ और जान से मारने की साजिश कर रहे हैं ।
संजय सिंह ने कहा, जेल प्रशासन की ओर से केजरीवाल के वकील को उपलब्ध कराए गए कागजात और मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में कभी भी अनहोनी हो सकती है. संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले इन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ज्यादा खाकर अपनी कैलोरीज और शुगर बढ़ा रहे हैं. इंसुलिन की जरूरत नहीं है ,अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश चल रही है.
बता दें कि संजय सिंह ने कहा , मैं तीन रिपोर्ट के आधार पर ऐसा कह रहा हूं. पहली रिपोर्ट कहती है कि अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज, वेट लॉस, वीकनेस और हाइपोग्लाइसीमिया (hypoglycemia) की शिकायत है. जिसके बाद दूसरी रिपोर्ट सामने आती है जिसमें बताया जाता है कि अरविंद केजरीवाल ठीक है और मीडिया में LG दफ्तर द्वारा जानबूझकर कर यह रिपोर्ट लीक कराई जाती है. इस रिपोर्ट में भी लिखा हुआ है कि उनका वजन लगातार घट रहा है, एम्स के डॉक्टर के पैनल ने उनको देखा है. साथ ही दूसरी रिपोर्ट में भी लिखा है कि केजरीवाल को हाइपोग्लाइसीमिया भी है ।
अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश, BJP और LG पर संजय सिंह ने लगाए आरोप
RELATED ARTICLES