कहते है , मन में चल रहे विचारों के युद्ध को ,किताबें ही शांत कर सकती है। इसी कड़ी में नई दिल्ली के ज्वाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी में मोनिका सिंगला की लिखी ‘Dreamcatcher ‘ बुक को लॉन्च किया गया। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में डॉ प्रोफेसर संतश्री डी पंडित , वाइस चांसलर ऑफ ज्वाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
बता दें कि मोनिका सिंगला की लिखी किताब ‘Dreamcatcher ‘ के विमोचन के दौरान लेखिका ने अपनी किताब के बारे में बताया कि, इस किताब में एक बच्ची की कहानी है, जो एक संवेदनशील आत्मा है। इसमें उसकी परीक्षा, परेशानी, दर्द और उसके अहसास के बारे में बताया गया है और वह बच्ची अपने आस- पास के लोगों के बारे में जानना चाहती है।
बता दें कि यह पुस्तक गहन अंतर्दृष्टि और चिंतन प्रस्तुत करने का वादा करती है और जो पाठकों को गहरे स्तर पर प्रभावित करेगी। और आगे मोनिका सिंगला ने क्या कहा देखिये उनसे हुई ख़ास बात चीत का एक हिस्सा
मोनिका सिंगला की दूसरी Book’ DREAMCATCHER’ JNU में हुई Launch
RELATED ARTICLES