नई दिल्ली में हिंदुस्तान की जाने माने प्रसिद्ध VStaar कंपनी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ । जिसमें VStaar कंपनी के निदेशक डॉ रविंदर सिंह समेत कंपनी के कई लोग मौजूद रहे।
इसी दौरान Clarade ने VStaar कंपनी के साथ हाथ मिलाया और Clarade ने खुद को VStaar परिवार के साथ काम करने का सौभाग्य बताया।
Vstaar कंपनी के निदेशक डॉ रविंदर सिंह ने बताया , VStaar भारत की संस्कृति की आयुर्वैदिक प्रणाली का पालन करते हुए बीमारी की समस्या को कम करने के लिए स्थापित एकमात्र कंपनी है। हमारे उत्पाद उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय है, इसका एक प्रमुख कारण है कि हम उच्चतम गुणवत्ता मानक बनाए रखते है।
बता दें कि VStaar एक अग्रणी निजी लिमिटेड भारतीय गैर सरकारी कंपनी है जो 25 नवंबर 2013 को भारत में निगमित हुई और इसका इतिहास दस साल और दस महीने का है। कंपनी को पहले ईजी थ्री मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के रूप में जाना जाता था। साथ ही कंपनी हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।
Clarade का Vstaar Plus कंपनी में हुआ विलय
RELATED ARTICLES