The Artist Talks ( T.A.T) ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में एक्सीलेंस आइकन अवॉर्ड्स 2024 का शानदार आयोजन किया । जिसमें देश के अलग – अलग शहरों से विभिन्न प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें बिजनस आर्ट , म्यूजिक आर्ट और एजुकेशन केटिगरीज शामिल थे। कार्यक्रम में एस.बी.एस. त्यागी, आईपीएस (सेवानिवृत्त),
राजेश दंडोतिया ,एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर ,
शिवम ठाकुर , एथलीट , काउंटी पिस्टल शूटर टीम इंडिया
भारत के लिए 28 पदक जीते
संस्थापक, SGADF, Zero7 और 72 अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ ,
खालिद वानी,केडब्ल्यूसीजी और वन कैपिटल लिमिटेड के निदेशक, निवेशक और टेडएक्स स्पीकर , डॉ मिताली जयसवाल ,
टेडएक्स स्पीकर, जोश टॉक्स स्पीकर , संस्थापक
जीवन सूत्र, डॉ नरेश बंसल ,
चेयरमैन ए1 बैंक्वेट नारायणा ,
शिवानी गेरा , सलाहकार ,
लिंक्डइन टॉप वॉयस
व्यवसाय और वित्त – व्यक्तिगत ब्रांडिंग , इशिका चंदेलिया ,
कवयित्री , लेखिका ,
शिवांगी नरूला ,
भारत के अग्रणी कॉर्पोरेट ट्रेनर
संस्थापक ,स्किलडिफाई ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुस्कान सुरताल एकेडमी की छात्रों ने गणेश वंदना पर प्रस्तुति दी और सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया।
कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया । जिसमें अवॉर्ड को भिन्न – भिन्न क्षेणी में रखा गया।
बता दें कि The Artist Talks के फाउंडर राजेश राय ने कहा , ऑर्टिस्ट टॉक्स ऐसे देश के अलग अलग शहरों में अवॉर्ड शो , टॉक्स , इवेंट्स , समिट , एग्जीबिशनस कराते रहते है।जिससे कलाकार अपने हुनर को दिखा सके और देश में अपनी पहचान बना सके । साथ ही वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने भी अपने – अपने विचारों को साझा किया और The Artist Talks की खूब सराहना की।