नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस(आरजेएस पीबीएच) के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन व संचालन में मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन,दिल्ली के संस्थापक अशोक कुमार ठाकुर के सहयोग से 274वीं वेबीनार ट्रामा दिवस 17 अक्टूबर व स्ट्रोक दिवस 29 अक्टूबर के उपलक्ष्य में 20 अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. एम.वी. पद्मा श्रीवास्तव, पद्मश्री से सम्मानित न्यूरोलॉजिस्ट तथा डा. सुषमा सागर प्रोफेसर व इंचार्ज ट्रामा सर्जरी डिवीजन, एम्स नई दिल्ली कीनोट स्पीकर ने स्ट्रोक व ट्राॅमा के विषय में जागरूक किया । डा. सुषमा सागर ने ट्रामा के विषय में बताया कि सड़क दुर्घटना में सर पर चोट में जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाना चाहिए और ध्यान रखें गले की नस मुड़े नहीं।
मरीज को पानी और खाद्य पदार्थ बिल्कुल नहीं दें।
100नं या 112नं से पुलिस की मदद लें वो तुरंत आयेगी व घायल को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचा देगी. ट्रामा सेंटर पर चौबीस घंटे जो इलाज होता है वो निशुल्क होता है. मदद करने वालों को दिल्ली सरकार दो हजार रुपये की सम्मान राशि भी देती है. हर जिले में सरकारी अस्पताल हैं वहाँ मरीज को ले जायें. मुख्य अतिथि डा. पद्मा श्रीवास्तव ने BE FAST के द्वारा स्ट्रोक से बचाव के विषय में बताया B मतलब बैलेंस E मतलब आई F फेस मतलब मुँह टेढ़ा मेढ़ा होना A मतलब आर्म यानि बाहों के उठाने में दिक्कत तथा S मतलब स्पीच यानि मतलब बोलचाल बंद T मतलब टाइम । दिमाग में हमेशा रक्त का संचार बना रहता है. रक्त नली में थक्का जमने से ब्रेन स्ट्रोक होता है. रक्त नली के फटने से ब्रेन हैमरेज होता है. ब्रेन में रक्त का कोई संग्रह नहीं होता है हमेशा संचरण होता रहता है. हर तीन मिनट में स्ट्रोक से मौत होती है. चालीस वर्ष की आयु वर्ग में ज्यादा हो रहा है. स्ट्रोक रेडी अस्पताल यानि जहाँ स्ट्रोक के मरीज का इलाज होता है वैसे अस्पतालों कि सूची सार्वजनिक होनी चाहिये. प्रो. बिजॉन मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ ने बताया कि साठ प्रतिशत से ज्यादा वाहन बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के दौड़ रहे हैं जबकि थर्ड पार्टी बीमा कराना अनिवार्य है. भारत में हेल्थ इंश्योरेंस की पहुंच बहुत कम है. स्ट्रोक होने पर कोई भी अस्पताल बिना रुपया लिये इलाज करेगी और जो खर्चा होगा वो भारत सरकार वहन करती है लेकिन निजी क्षेत्र के अस्पताल रूपया जमा करा कर ही इलाज शुरू करते हैं. मुनि इंटर नेशनल स्कूल के डायरेक्टर अशोक ठाकुर शिक्षाविद व मोटिवेशनल स्पीकर ने अपने स्कूल के बच्चों को ट्रामा सेंटर एम्स में ले जाकर बच्चों को ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों की सेवा करने व सबक लेना सिखाया कि तेज वाहन चलाने से ही मरीज यहाँ आते हैं. वाहन धीमा चलायें और घायल की मदद करें.
कार्यक्रम में दीप माथुर,सुदीप साहू,आरएस कुशवाहा, सुरजीत सिंह,ओमप्रकाश,इशहाक खान, स्वीटी पॉल, सुषमा सिंह, सोनू कुमार, मयंक,सत्येंद्र त्यागी और आकांक्षा आदि अलग-अलग राज्यों से जुड़े।
अशोक ठाकुर जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम संयोजक उदय मन्ना ने 19 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस व प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की तैयारियों पर जानकारी दी. आगामी 29 अक्टूबर को फिजिकल बैठक आईएएस गांव ,राजेन्द्र नगर नई दिल्ली में होने की जानकारी दिया.27 अक्टूबर सुबह ग्यारह बजे खिलौना सुरक्षा यानि बच्चों के खिलौने सुरक्षित कैसे बनें, इस विषय पर वेबीनार आयोजित होगी. उन्होंने वेबीनार को यूट्यूब पर लाईव करने सपोर्ट करने के लिए टेक्नीकल टीम का धन्यवाद दिया ।
ट्रोमा-ब्रेन स्ट्रोक डे पर आरजेएसपीबीएच द्वारा मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES