सनातन धर्म के महापर्व महाकुंभ के अवसर पर सक्षम (समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल ) , जो भारत में दिव्यांगजनों की सहायता और अंधत्व निवारण के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्था है और डॉ . अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र द्वारा आयोजित नेत्र स्वास्थ जागरुकता संगोष्ठी में नेत्रकुंभ 2025 की घोषणा की।
यह ऐतिहासिक पहल 12 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के बीच प्रयागराज में आयोजित की जाएगी ।
जिसका उद्देश्य वंचित पृष्ठिभूमि में आने वाले 5,00, 000 से अधिक व्यक्तियों तक नेत्र देखभाल पहुंचाना है.
बता दें कि इस पहल के दौरान 3,00,000 चश्मों का वितरण किया जाएगा , जो कि दृष्टि दोषों और अन्य दृष्टि समस्याओं वाले व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा।
भारत में लोगों को अंधत्व से मुक्ति दिलाने के लिए नेत्र स्वास्थ जागरुकता संगोष्ठी आयोजित
RELATED ARTICLES