देश , काल और भौगोलिक परिस्थिति एवम संस्कृति को परिभाषित करते हुए अपने व्यक्तित्व की रचनात्मकता और सकारात्मकता को प्रदर्शित करना ही फैशन है इसी कड़ी में नोएडा फिल्म सिटी के प्रतिष्ठित संस्कार स्टूडियो में आयोजित मिस्टिक फैशन वीक का शानदार समापन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध डिजाइनरों, प्रसिद्ध हस्तियों और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ।
बता दें कि यह कार्यक्रम मिस्टिक एंटरटेनमेंट के विजन और समर्पण का प्रमाण था, जिसने फैशन उद्योग पर एक गहरी छाप छोड़ी। सितारों से सजी ओपनिंग सप्ताह की शुरुआत मिस्टिक एंटरटेनमेंट की ब्रांड एंबेसडर डॉ. श्रुति सत्येंद्र द्वारा ग्रैंड ओपनिंग वॉक के साथ हुई साथ ही उन्होंने द एमओएम (मिरर_ऑफ_मैगजीन) द्वारा तैयार किए गए शानदार हैंडक्राफ्टेड डिजाइनर आउटफिट में रनवे की शोभा बढ़ाई।
साथ ही एक कुलीन कामकाजी पृष्ठभूमि से आने वाली डॉ. श्रुति फैशन की दुनिया में एक प्रेरणा रही हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन मिस्टिक एंटरटेनमेंट के संस्थापक नीरज पोपली ने किया था, जिसमें कपिल गौहरी शो डायरेक्टर रहे। साथ ही कार्यक्रम में “कॉन्सेप्ट के राजा” के रूप में जाने जाने वाले अभिषेक वशिष्ठ की वैचारिक प्रतिभा को दिखाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सेलिब्रिटी डिजाइनरों में से एक सलिल कपूर ने भी अपना संग्रह प्रदर्शित किया तथा आयोजकों को अपना अटूट समर्थन दिया, जिससे मिस्टिक फैशन वीक की सहयोगात्मक भावना पर प्रकाश पड़ा।
मिस्टिक फैशन वीक 2024: स्टाइल, टैलेंट और क्रिएटिविटी का एक भव्य उत्सव
RELATED ARTICLES