लालकिले में सफाई के दौरान मिले हथियार व विस्फोटक के बाद हरकत में आई एनएसजी की टीम का तलाशी अभियान जारी
लालकिले में बने कुएं में 5 फरवरी को सफाई के दौरान मिले हथियार व विस्फोटक के बाद हरकत में आई एनएसजी की टीम का तलाशी अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। कुएं में पानी होने के कारण एनएसजी की टीम ने अंडर वाटर कैमरे का सहारा लिया। इस दौरान दो हैंड ग्रेनेड, दो मोर्टार, एक डेटोनेटर और कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है।
एनएसजी की टीम ने इस कुएं को सील करने के लिए कहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण लालकिले में बने 11 कुओं की सफाई करा रहा है। रविवार की शाम को एक कुएं में मिले लोहे के बक्से में रॉकेट लांचर, चार मोर्टार, आठ हैंड ग्रेनेड व कई कारतूस मिले थे। कुएं में पानी होने के कारण तलाशी अभियान में खासी परेशानी हो रही है।
डीसीपी उत्तरी जिला जतिन नरवाल का कहना है कि कुएं की सफाई अभी जारी है। एनएसजी की टीम द्वारा कार्रवाई पूरी होने पर ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।