Thursday, November 21, 2024
Home Politics उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान जारी

दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारी, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आने लगी है। हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते मतदान शुरू होने में देरी हुई।

खबरों के अनुसार सुबर 3 बजे तक इन सीटों पर 53.15 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मुरादाबाद जिले में 52.92 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। अमरोहा में 56.50 प्रतिशत, बदायूं में 50.17 प्रतिशत, बरेली में 52.18 प्रतिशत, बिजनौर में 52.75 प्रतिशत, खेरी में 54.25 प्रतिशत, पीलीभीत में 54 प्रतिशत, रामपुर में 51, सहारनपुर में 58.71 प्रतिशत, संभल में 53 और शाहजहांपुर में 49.48 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही विभिन्न दलों के दिग्गज भी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद शाहजहांपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे वहीं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपनी पत्नी के साथ बरेली में मतदान किया जबकि मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मतदान किया। इनके अलावा मशहूर कवि वसीम बरेलवी भी मतदान के लिए पहुंचे।

केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ग्राम दनियापुर में वोट डाला। इस दौरान नक़वी पूरी तरह चुटीले अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि रामराज्य की शुरुआत रामपुर से होगी। पूरे उत्तर प्रदेश में सभी की लड़ाई भाजपा से है। प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। जनता पूरे उत्साह के साथ भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ वोट कर रही है।

इस बीच सहारनपुर और संभल में माहौल खराब करने की कोशिश हुई है। सहारनपुर में मतदान के बीच देवबंद में देवबंद में दारूल का फोटो छपा पर्चा वितरित होने से माहौल खराब हो गया। पुलिस के साथ आइजी ने पर्चा अपने पास लेकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया।

वहीं संभल में आर्य कन्या इंटर कालेज में सुबह 9 बजे एआईएमआईएम के एजेंट को भगाने की बात कहते हुए प्रत्याशी समर्थकों ने हल्ला मचा दिया। दरोगा से भी विवाद किया। खबर पर जब बीएसएफ पहुंची तो भीड़ को दौड़ा दिया। यहां एसआई और कांस्टेबल को बीएसएफ ने जमकर लताड़ लगाई। यहां तक बोले कि आज मदद कर दिया तो सही नहीं होगा। वर्दी का ख्याल रखो।

बदायूं में इस्‍लामिया इंटर कालेज में बूथ पर पथराव हुआ है। भाजपा समर्थकों ने गठंधन के प्रत्‍याशी आबिद रजा समर्थकों पर बूथ कैप्‍चरिंग करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भाजपा प्रत्‍याशी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद हिंदू महिलाओं ने मुस्लिमों पर पिटाई लगाने का आरोप भी मढा है। वहीं बदायूं के बिनावर में गुरपुरी चंदन में पैरामलिटृी फोर्स पर मतदाताओं पर अधिक सख्‍ती करने का आरोप वर्ग विशेष के लोगों ने लगाया है। वहां मौजूद एक समुदाय के लोगों ने कहा कि पैरामिलिटृी फोर्स के जवान पूछताछ और टोकाटांकी कर दवाब बना कर परेशान कर रहे हैं। मतदाताओं ने अधिकारियों से भी शिकायत की है।

यूपी के दूसरे चरण के मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता 721 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला कर रहे हैं। इनमें 47.72 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। दूसरे चरण में यूपी के 11 जिलों के 14,771 मतदान केंद्रों के 23,695 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से अति संवेदनशील श्रेणी के 2983 मतदान केंद्रों और 4895 पोलिंग बूथ चिह्नित किए जा चुके हैं। मतदान के लिहाज से 669 संवेदनशील मजरों को भी चिह्नित किया गया है।

दूसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की 748 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनके अलावा सुरक्षा कार्य में 5397 सब इंस्पेक्टर, 3666 मुख्य आरक्षी, 51,771 आरक्षी के अलावा 52,598 होमगार्ड भी लगाए गए हैं।

RELATED ARTICLES

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अध्यात्म से आनंद की ओर पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम

पटना। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 18 नवंबर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर...

Recent Comments