सर्वोच्च न्यायालय ने एक सप्ताह के अंदर मोहम्मद शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजने का दिया आदेश
बिहार के बाहुबली आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन अब तिहाड़ जेल में रहेगा सर्वोच्च न्यायालय ने एक सप्ताह के अंदर उसे तिहाड़ भेजने का आदेश दिया है इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जो मुकदमें उसपर हैं उनकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी शहाबुद्दीन के लिए यह एक बड़ा झटका है
सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश 2 याचिकाओं पर दिया है एक याचिका सिवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा की है और दूसरी शहाबुद्दीन के चलते अपने 3 बेटों को गंवाने वाले चंदा बाबू की है । राजदेव हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने के मामले में बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ अर्ज़ी अप्रैल में सुनी जाएगी ।
शहाबुद्दीन ने अपने खिलाफ दायर याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा था कि अगर उसे ट्रांसफर किया गया तो वो अपने परिवार से नहीं मिल सकेगा जस्टिस दीपक मिश्रा और अमिताव राय की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा मुकदमों की निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है आरोपी के अधिकारों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए लेकिन पीड़ितों और समाज का हित ज़्यादा महत्वपूर्ण है।
कोर्ट ने बिहार सरकार से कहा है कि शहाबुद्दीन को 1 हफ्ते में तिहाड़ जेल भेज दिया जाए इस दौरान उसे कोई भी अतिरिक्त सुविधा न दी जाए कोर्ट ने कहा है कि जिन अदालतों में शहाबुद्दीन के मामले लंबित हैं उनमें वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।