पीएम मोदी द्वारा अखिलेश सरकार और कांग्रेस गठबंधन को लेकर दिए बयान के बाद मुख्यमंत्री ने मोदी पर किया पलटवार
पीएम मोदी द्वारा अखिलेश सरकार और कांग्रेस गठबंधन को लेकर दिए बयान के बाद मुख्यमंत्री ने उन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी इसलिए ऐसी बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हार मान ली है। वो कहते हैं कि हमने कांग्रेस से गठबंधन कर गलती की लेकिन असल में हमने ऐसा साम्प्रदायिक ताकतों को सरकार बनाने से रोकने के लिए किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि ये दो कुनबों का गठबंधन है। लेकिन मैं कहता हूं कि यह दो युवाओं का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के पास कोई रास्ता नहीं है कि ये यूपी जीत सके। हमें कहते हैं कि हमारे पास अनुभव नहीं है। लेकिन साइकिल तभी सीख पाते हैं जब एक बार गिर जाते हैं। कम से कम हम अब साइकिल चलाना सीख गए हैं। साइकिल इतनी तेज चला सकते हैं कि न हाथी पास आएगा और न ही कमल।
अखिलेश ने मैनपुरी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली में कहा मोदी जी ने कन्नौज में कहा कि हमने कांग्रेस से दोस्ती करके नासमझी की। हमने यह इसलिये किया ताकि हमारे लोगों के अंदर से सरकार बनाने को लेकर भ्रम और दुविधा निकल जाए। हमने सरकार बनाने के लिये और साम्प्रदायिक ताकतों को हटाने के लिये कांग्रेस से समझौता किया है।
मालूम हो कि मोदी ने कल कन्नौज में अपनी जनसभा में कहा था कि मुलायम वर्ष 1984 में जब विधान परिषद में विपक्ष के नेता थे तब उनके विरोध से तंग आकर कांग्रेस ने चार मार्च 1984 को मुलायम पर गोलियां चलवायी थीं मगर वह बच गये थे। अखिलेश कुर्सी के मोह में अपने बाप पर हमला कराने वाले लोगों की गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं।