उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहां थ्प्त् लिखवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ता है।
गायत्री प्रजापति के बहाने मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंन पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि क्या सपा और कांग्रेस का गठबंधन भी गायत्री प्रजापति जितना पवित्र है।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, श्आज मतदान करने के बाद टीवी वालों ने जब अखिलेश से पूछा तो उनका चेहरा लटक गया था। आवाज में दम नहीं था। वह डरे हुए थे और शब्द खोज रहे थे। आप देखना टीवी पर चल रहा… जैसे बाजी हार गए। बड़ी मुश्किल से बोले।
चुनाव का तीसरा चरण पूरा नहीं हुआ है, लेकिन आपके हौसले पस्त हो गए हैं।श् मोदी ने गायत्री प्रजापति को लेकर भी अखिलेश पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रजापति पर एफआईआर के लिए सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा।