एक बार फिर एक्सपोस हुआ पाकिस्तान NSA स्वीकार
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुल गई है। खास बात यह है कि पाकिस्तान के ही एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने अपने देश को एक्सपोज किया है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने स्वीकार किया है कि इस हमले को पाकिस्तान में स्थित एक आतंकी गुट ने ही अंजाम दिया था। पाकिस्तान की सुरक्षा से जुड़े रहे एक वरिष्ठ अधिकारी के इस बयान ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है।
19वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने आए दुर्रानी ने कहा, ‘मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले को पाकिस्तान में स्थित एक आतंकवादी संगठन ने ही अंजाम दिया था। यह आतंकवादी हमला सीमा पार कर किया गया था।’ उन्होंने कहा कि सीमा पार से किए जाने वाले हमलों का यह क्लासिक केस था। जमात-उत-दावा के आतंकवादी हाफिज सईद के बारे में दुर्रानी ने कहा कि वह किसी काम का नहीं है और पाकिस्तान को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि कि साल 2008 में समुद्री रास्ते से आए आतंकवादियों ने मुंबई में हमला किया था। इस हमले में शामिलर अजमल कसाब नाम के एक आतंकवादी के जिंदा पकड़े जाने के बाद यह बात साफ हो गई थी कि इस हमले में पाकिस्तान का ही हाथ है। तमाम सबूतों के बावजूद पाकिस्तान हमेशा से इन आरोपों को नकारता रहा है।