चार राज्यों-तेलंगाना, केरल, यूपी और एमपी की पुलिस ने मिलकर देश में आईएसआईएस के इस बड़े मॉड्यूल का किया खुलासा
देश में पहली बार आतंकी संगठन ISIS ने हमला किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया में भी ISIS के स्लीपर सेल सक्रिय है। शुरुआती जानकारी में कहां जा रहा था कि लखनऊ एनकाउंटर में मारा गया आतंकी सैफुल्लाह खुरासान मॉड्यूल का सरगना हैं।
ISIS खुरासान के यूपी नेटवर्क का मुखिया सैफुल्लाह नहीं बल्कि एयर फोर्स में काम कर चुका एक शख्स है। जो कानपुर का रहने वाला है। पुलिस अब तक उसे नहीं पकड़ पायी है। इस नेटवर्क के तीन और लोग भी अब तक फरार हैं। यूपी पुलिस के सूत्रों की माने तो पकड़े गए आतंकियों में से तीन का सीरिया जाने का भी प्लान था।
चार राज्यों-तेलंगाना, केरल, यूपी और एमपी की पुलिस ने मिलकर देश में आईएसआईएस के इस बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया। केरल की पुलिस अपने यहां युवाओं के आईएसआईएस में जाने के मामले की जांच कर रही थी। ये तार तेलंगाना से जुड़ा और फिर यूपी और एमपी से।
तेलंगाना पुलिस ने यूपी और एमपी पुलिस को वहां सक्रिय आईएसआईएस के खुरसान मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी। इसी के आधार पर लखनऊ में छापा मारा गया और मुठभेड़ में सैफुल्ला को एटीएस ने मार गिराया।यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि आतंकियों के कमरे से आठ पिस्टल, 650 राउंड गोली, पासपोर्ट, गोल्ड, दो हजार के नए नोट सहित नकदी, बम, बम बनाने का सामान, आईएस का काला झंड़ा, सिम आदि मिला है।
एटीएस के अधिकारी बता रहे हैं कि इतनी बड़ी तादात में मिला असलाहा संकेत दे रहा है कि वे बड़े हमले की तैयारी में थे। इस मॉड्यूल से जुड़े कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कई संदिग्धों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। इसके बाद ही उनकी प्लानिंग का पता चल सकेगा।