लखनऊ में एटीएस से मुठभेड़ में मार गया था संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह
मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में बम विस्फोट के बाद 6 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी और लखनऊ मुठभेड़ पर गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया। लखनऊ में एटीएस से मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के पिता मोहम्मद सरताज को देश का गौरव बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके प्रति पूरे सदन को सहानुभूति होनी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि ट्रेन धमाके और लखनऊ मुठभेड़ समेत पूरे घटनाक्रम की जांच एनआईए से कराई जाएगी।
राजनाथ सिंह ने सदन को मुठभेड़, ट्रेन में बम विस्फोट और आतंकियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा, ‘यूपी पुलिस से मुलाकात में सैफुल्लाह के पिता ने कहा, जो देश का न हुआ, वह मेरा क्या होगा। मुझे उसका मरा मुंह भी नहीं देखना है। हर किसी के लिए देश पहले है, यदि वह देश का ही नहीं हुआ तो मेरा क्या होगा।’ गृह मंत्री ने कहा कि सैफुल्लाह के पिता ने अपने भटके हुए बेटे के प्रति यह बात कही है, उनके दुख में हमें सहानुभूति होनी चाहिए।