इस फैसले का भारत के यात्रियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा
वैश्विक आतंकवाद से लड़ने के लिए और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित के साथ ही आतंकवाद से लड़ाई को लेकर अमेरिका की ट्रंप सरकार ने नया फरमान जारी किया है। अमेरिका ने कुछ मुस्लिम देशों से उड़ान भरने वाले विमानों के यात्रियों पर केबिन बैगेज में बड़े इलेक्ट्रॉनिक उरकरण के साथ यात्रा पर रोक लगा दी है।
अमेरिका के साथ ब्रिटेन ने भी ऐसा फरमान जारी किया है। हालांकि अभी इस फैसले का भारत के यात्रियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। डॉनल्ड ट्रंप मुस्लिम देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री रोकने पर कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने नया फरमान जारी कर दिया।
हालांकि, अमेरिकी सुरक्षा विभाग ने भी इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध 10 अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों से सीधे अमेरिका आने वाली उड़ानों पर लागू होगा।
सरकार के फैसले के मुताबिक तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब की उड़ानों पर यह बैन लागू होगा। इसके तहत उड़ानों में लैपटॉप, टैबलेट, डीवीडी प्लेयर और एक निश्चित आकार के मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसा सुरक्षा करणो को ध्यान में रखकर किया जा रहा है ।