किसी भी सेन्टर पर लिंग परीक्षण का मामला संज्ञान में आता है तो सम्बन्धि सेंटर लाईसेंश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा
गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है। जनपद में प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के लाईसेंशों के नवीनीकरण करने में उन्हें भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस वर्ष उनके द्वारा सभी प्रकार के लाईसेंशों का कैम्प लगाकर नवीनीकरण किया जा रहा है और लाईसेंश धारक से मालूम किया जा रहा है कि विभागीय स्टाफ के द्वारा नवीनीकरण के नाम पर किसी प्रकार की कोई मांग तो नहीं की गयी है।
इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट के सभागार में उनके द्वारा कैम्प लगाकर 21 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर के लाईसेंश का नवीनीकरण किया गया इस अवसर पर 2 नये लाईसेंश भी जारी किये गये। इससे पूर्व भी आबकारी विभाग से सम्बन्धित लाईसेंशों का नवीनीकरण करने के लिये अपने कैम्प आफिस नोएडा पर कैम्प लगाकर लाईसेंश का नवीनीकरण किया गया था।
अल्ट्रा साउण्ड लाईसेंशों को जारी एवं नवीनीकरण करते हुये उन्होनें लाईसेंश धारकों का आहवान किया कि सभी के द्वारा अपने अपने सेन्टर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन सुनिश्चित किया जाये और किसी भी दशा में लिंग परीक्षण न किया जाये यदि किसी भी सेन्टर पर ऐसा संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित लाईसेंश को तत्काल प्रभाव से निरस्तर कर दिया जायेगा। इस कार्य के लिये जिला प्रशासन की ओर से समय समय पर आकस्मिक रूप से अभियान चलाकर अल्ट्रा साउण्ड सेन्टरों की जॉच करायी जाती है। आयोजित कैम्प में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र कुमार, अन्य अधिकारी तथा लाईसेंश धारकों ने भाग लिया।