शाहजहांपुर में सट्टा पर रोक लगाने में प्रशासन नाकामयाब कौन लगाएेगा सट्टे पर रोक इसे सियासी दबाब कहे या विभाग कि नाकामी
प्रदेश सरकार के लाख आदेशों के बाद भी जिले का सट्टा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है जबकि योगी सरकार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शासनादेश जारी किए थे क्योकि अपराध मुक्त प्रदेश करने का सरकार ने सत्ता मे आने से पहले संकल्प किया था जिसपर सट्टा ,कालाबाजारी , ब्लैक मनी , व भ्रष्टाचार से जुडे काम करने वालों पर प्रदेश सरकार शिकंजा कसने का मन बना चुकी थी
लेकिन शाहजहांपुर का सट्टा किंग वेद प्रकाश उर्फ बेदी पर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन के लिए लोहे के चने माना जा रहा है !जिसका पावर शाहिद मुख्यमंत्री के आदेश से भी भारी पड़ रहा है जिसकी वजह से शाहजहांपुर पुलिस बेद प्रकाश बेदी के सट्टे पर लगाम लगाने में असफल होती दिखाई पड़ रही है या पुलिस विभाग फिर पहले की तरह सट्टे पर छापेमारी महज महीने बांधने की कवायतो को पूरा कर रहा है
सारा मामला क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां कितने आसानी से जिले के पुलिसकर्मी उड़ा रहे हैं इस पूरे सट्टे के मामले में एक बहुत अहम खुलासा और भी हुआ है जिसमें शहर के कुछ उद्योगपतियों के नाम भी सामने आए हैं