जो सुविधाएं अमीरों को मिलती है वो सभी सुविधाएं हमारे देश के गरीबों को भी मिलनी चाहिए
आज शिमला के रिज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश भर से आए जनता को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक भी हो उठे। करीब 10 मिनट का संबोधन प्रधानमंत्री ने हिमाचल से जुड़ी पुरानी यादों में ही किया। इसके अलावा अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा–
हिमाचल देवभूमि भी है और वीर भूमि भी है। हम एक ऐसी नीति लेकर आये हैं जिससे एक सामान्य परिवार का व्यक्ति भी हवाई यात्रा कर सकेगा। जो सुविधाएं अमीरों को मिलती है वो सभी सुविधाएं हमारे देश के गरीबों को भी मिलनी चाहिए, इस दिशा में हम काम कर रहें है ।टूरिज्म में जितनी कनेक्टीविटी सुविधाजनक होती है, उतना यात्रा सफल होती है। एयर क्नेक्टीविटी की नींव डालने वाला काम भी हिमाचल में हुआ है।
जो गरीब हवाई चप्पल पहनकर देश में घूमता है, वो हवाई जहाज में भी घूमना चाहिए…..
मेरा एक सपना है, जो सुविधाएं इस देश के अमीर को प्राप्त है, वो सुविधा मेरे देश के गरीब को भी मिलनी चाहिए। जो हवाई चप्पल पहनकर देश में घूमता है, वो हवाई जहाज में भी घूमना चाहिए। देश में विकास का युग तो है, जो ईमानदारी से जीना चाहते है, उनके लिए स्वर्णिम युग आया है। आज मैं जो दृश्य देख रहा हूं, दूर-दूर तक लोग ही लोग हैं। हिमाचल में भी ईमानदारी के युग का इंतजार है हमें।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र पर नाम लिए बिना कसा तंज, शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने वकीलों के बीच इतना समय बिताया हो। नवंबर में दीवाली के बाद देश भर से यात्री आए हुए थे, लेकिन अचानक टीवी से खबर आई कि 1000-500 के नोट बंद। यह बेईमानी के खिलाफ मेरा कठोर प्रहार था।
मैंने गरीबी देखी, गरीबी में पला हूं….
मैंने गरीबी देखी, गरीबी में पला हूं, गरीब की तकलीफ क्या होती है, यह देखने को मुझे यात्रा नहीं करनी पड़ती। जब मेरी सरकार बनी, मुझे नेता चुना गया, मैंने पहले भाषण में बोला कि मेरी सरकार आम जनता की सरकार होगी। जिन्होंने गरीब को लूटा, उन्हें चैन से नहीं बैठने दूंगा।
आज देश में ईमानदार की तरफ बढना चाहती है, लिहाजा लोग हमारे साथ-साथ चल रहे हैं। आज पूरे विश्व में भारत तेज गति से आगे बढने वाले अर्थ व्यवस्था के रूप में आगे बढने वाली पहचान बनाई है। भारत को यदि गरीबी, बेरोजगारी से मुक्ति पानी है, तो देश को आर्थिक विकास के बिना, विकास के रास्ते पर चले बिना इनका समाधान नहीं है।
दिल्ली में जो सरकार है, पूरी कोशिश कर रहे हैं कि देश विकास की नई उंचाइयों को पार करें।
बच्चों की पढ़ाई का प्रबंध हो, नौजवानों के लिए कमाई की व्यवस्था हो, किसानों के लिए सिंचाई, बुजुर्गाेे के लिए दवाई का प्रबंध हो, ऐसा मेरा देश आगे बढना चाहिए।
प्रधानमंत्री जनऔषधी योजना के तहत जेनेरिक दुकानें खोली जा रही है। वहां सस्ते में खुली मिल सकती है। यह हमने कानून व्यवस्था कर दी है। हिमाचल के किसानों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। इस स्कीम के तहत यदि 100 रूपए का खर्चा है, तो किसान को 2 रूपए देना है और 98 रूपए सरकार देगी।