बेटी का पूर्व प्रेमी है आरोपी
कुछ ही दिनों पहले अमेरिका से एक खबर आई थी की वह एक भारतीय दम्पति की गोली मरकर हत्या कर दी गई थीद्य ऐसा ही एक मामला अमेरिका से दोवारा सामने आया हैद्य इस बार भारतीय मूल के एक टेक एग्जिक्युटिव और उनकी पत्नी की अमेरिका में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक नरेन प्रभु सिलिकन वैली में काम करते थे। वह अपने परिवार के साथ सेन जोस में रहते थे। मीडिया खबरों के मुताबिक, नरेन और उनकी पत्नी को उन्हीं के घर में गोली मार दी गई। हत्यारे का नाम मिर्जा ततलिक है। नरेन के 3 बच्चे हैं। उनके 20 साल के बेटे ने पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी। इल्जाम है कि हत्यारा नरेन की बेटी का पूर्व प्रेमी था।
गार्शिया ने कहा, श्श्दोनों के बीच संबंध पिछले साल खत्म हो गया थाद्य आरोपी के खिलाफ पहले भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया जा चुका हैंद्य श्श् प्रभु के 20 वर्षीय बेटे ने घटना की जानकारी दी थीद्य
पुलिस ने कहा, श्श्जब अधिकारी लौरो वैले लेन स्थित उनके घर पहुंचे तो उन्होंने नरेन के शव को दरवाजे पर पाया, शव पर एक गोली का घाव थाद्य उनके बेटे ने अधिकारियों को बताया कि उनकी मां और उसका 13 वर्षीय भाई अब भी संदिग्ध के साथ घर के अंदर है.श्श् गार्शिया ने बताया कि संदिग्ध ने प्रभु के छोटे भाई को पहले ही रिहा कर दिया था. इसके तुरंत बाद ही एक स्वाट दल और संदिग्ध के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और उसमें संदिग्ध की मौत हो गईद्य