महाराणा प्रताप की जयंती पर सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में निकली शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर यहां दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो समुदायो के बीच हिंसक झड़प हो गई। उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला एक बार फिर जल उठा। दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी और करीब एक दर्जन लोग घायल भी हो गये।
महाराणा प्रताप की जयंती पर सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में निकली शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर यहां दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी। इसके बाद दबंगों ने दलितों के साथ मारपीट की। दलितों के करीब दो दर्जन घरों को फूंक दिया। इसके बाद तो देखते ही देखते पूरे गांव में आगजनी शुरू हो गयी।
दोनो पक्षो में तनाव इतना बढ गया कि उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की गई और एक पुलिसकर्मी की स्कूटी में आग लगा दी गई। तनाव बढ़ने के बाद गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। इस हादसे की जानकारी लेने पहुंचे मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया गया।