मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक दस टायरा ट्रक से तस्करी का गांजा लदकर इसी तरफ दोहरी घाट, लाटघाट होते हुए आ रहा है
राजीब रंजन/आजमगढ़। कल पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ आनन्द कुलकर्णी के निर्देशन मे चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनो आदि के सम्बन्धित मे अभियान के अर्न्तगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ मय हमराह के हाफिजपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि इसी बीच एस.टी.एफ. फिल्ड यूनिट वाराणसी की टीम हाफिजपुर चौराहे पर पहुंची। टीम प्रभारी श्री पुलित परिहार ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक दस टायरा ट्रक से तस्करी का गांजा लदकर इसी तरफ दोहरी घाट, लाटघाट होते हुए आ रहा है, इस सूचना पर दोनो टीम संयुक्त कार्यवाही करते हुये ट्रक का इन्तजार करने लगे।
इसी क्रम मे समयः-05ः25 बजे जीयनपुर की तरफ से आते एक ट्रक को रोककर नियमानुसार तालाशी लिया गया तो ट्रक मे लगभग ढाई क्विंटल अबैध गांजा बरामद हुआ। जिसको असाम राज्य के कठालगुड़ी से परिवहन कर लाया जा रहा था जिस पर नागालैण्ड का नम्बर लिखा था तथा अदरक के बोरे लदे थे जिसके बीच पैकेट मे गांजा भर कर छुॅपाया गया था। बरामद अबैध गांजा की अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब रूपया 40 लाख है।