आरजेडी चीफ लालू यादव से जुड़ी कथित बेनामी प्रॉपर्टी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली-एनसीआर के 22 ठिकानों पर छापेमारी की।
आरजेडी चीफ लालू यादव से जुड़ी कथित बेनामी प्रॉपर्टी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के 22 ठिकानों पर छापेमारी की बात सामने आ रही है। ये छापेमारी एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को लेकर की गई। आरजेडी सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के बेटे और लालू की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
इस छापेमारी के बाद लालू यादव लगातार ट्विटर पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। लालू ने ट्वीट कर कहा, ”ज्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है। मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नहीं डरता।”
इन खबरों के बीच लालू यादव ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं। बीजेपी का आरोप है कि यादव फैमिली ने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों के जमीन सौदे किए।