नक्सली धमकी में कहा गया कि आगे से ये लोग दोबारा ऐसा ना करें वरना अच्छा नहीं होगा
11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 12 जवान नक्सलियों के हमले में शहीद हुए थे। हमले के बाद देश में गुस्सा भी भड़का तो शहीदों के परिवारों के लिए मदद के लिए हाथ भी उठे। अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने भी शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दी, लेकिन नक्सलियों को ये नागवार गुजरा है।
गौरतलब है कि सुकमा में अप्रैल में 25 पुलिस जवानों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों को अक्षय कुमार ने 9-9 लाख रुपये और सायना नेहवाल ने 50-50 हजार रुपये सहायता राशि के तौर पर दिए थे।
पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी यानी पीएलजीए ने धमकी वोले पर्चे में कहा है कि वह अक्षय और सायना की सहायता राशि देने के कदम की निंदा करती है। धमकी वोले पर्चे में साफ तौर पर लिखा है कि सीआरपीएफ के जवान मानवाधिकार के दुश्मन हैं।
सीआरपीएफ के जवानो को बस्तर में आदिवासियों के सफाए के लिए तैनात किया गया है। ऐसे में इन लोगों को सहायता देने वालों की हम निंदा करते हैं, हम चेतावनी देते हैं कि आगे से ये लोग दोबारा ऐसा ना करें वरना अच्छा नहीं होगा