सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार पिछले तीन वर्षों में कश्मीर, सुरक्षा और विकास हर मुद्दे पर फेल हुई है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को असफल बताया। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार पिछले तीन वर्षों में कश्मीर, सुरक्षा और विकास हर मुद्दे पर फेल हुई है।
गुलाम नबी आजाद ने बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने जो कहा वह भी मीडिया को बताया। बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जमकर मोदी सरकार पर बरसी। सोनिया ने कहा कि जहां सद्भाव है, वहां विरोधाभास भी है। सोनिया ने कहा कि जहां सहिष्णुता है, वहां उत्तेजना भी है। बैठक में अपने भाषण के दौरान सोनिया बोलीं कि कश्मीर में लगातार शांति थी, लेकिन अब लगातार वहां तनाव बढ़ रहा है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा, ”जो मीडिया सरकार की लाइन पर नहीं चलती उसके साथ क्या होता है उसका एक नमूना हमने कल 24 घंटे देखा। जहां लाखों हजारों करोड़ पबैंक का बकाया बैंका कई लोगों के पास है उससे हिन्दुस्तान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक चैनल से 50 करोड़ से देश की सरकार हिल गयी।
हमारी बहनों, बहू और बेटियों के साथ जो अपराध हुए अपने आप में एक मिसाल हैं। एनडीए सरकार में बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।”