देश हर जगह जल रहा मुम्बई में किसान आंदोलन पर,दूध सड़को पर है गरीब खाने के लिए मर रहा है केंद्र राज्य सरकारों ,राज्य सरकारें कोशिश की दुहाई दे रहीं है
पुलिस फायरिंग में मारे गए 6 किसानों के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच के पास जीरण में हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने शाम को उदयपुर लौटते वक्त उन्होंने बॉर्डर पर मुलाकात भी की। इससे पहले किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए उदयपुर से सड़क मार्ग से रवाना हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीच रास्ते में कार छोड़कर मोटर साइकिल से दूसरे मार्ग से मंदसौर के लिए निकल गए थे क्योंकि प्रदेश पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने की पूरी तैयारी कर रखी थी।
वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के हंदवारा जिले में आर्मी की गाड़ी पर जमकर पत्थर बाजी की गयी। वहाँ के स्थानीय लोंगों ने अपना गुस्सा आर्मी के गाड़ी पर पत्थर बाजी करके निकला। देश हर जगह जल रहा मुम्बई में किसान आंदोलन पर,दूध सड़को पर है गरीब खाने के लिए मर रहा है केंद्र राज्य सरकारों ,राज्य सरकारें कोशिश की दुहाई दे रहीं है विपक्ष आरोप-प्रत्यरोप का दौर चल रहा है लेकिन मर आम इन्सान रहा है कहां गई इन्सानियत शायद ही इसका कोई जवाब हो।