कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह यात्रा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली अहम बैठकों के बीच हो रही है
जन्मदिन से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नानी के साथ थोड़ा समय बिताने के लिये विदेश रवाना हो गये हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, कुछ दिनों के लिये अपनी नानी और परिवार से मिलने के लिये यात्रा करूंगा।
मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर राहुल गांधी ने सरकार पर आक्रामक रवैया अपनाया था। उन्होंने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिवारों से मुलाकात भी की थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि ये तय नहीं है कि राहुल विदेश में कितने दिन बिताएंगे। लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वह अपने ननिहाल पक्ष के साथ विदेश में अपना जन्मदिन मनायेंगे। राहुल 19 जून को 47 वर्ष के हो जायेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह यात्रा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली अहम बैठकों के बीच हो रही है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग आज नोटिफिकेशन जारी करेगा। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार करने के लिये कल विपक्ष के तमाम नेताओं के सभी महत्वपूर्ण उप समूह बैठक करेंगे।