मैच में पलड़ा भारत का ही भारी है, लेकिन बांग्लादेश की टीम उलटफेर में माहिर है।
भारत और बांग्लादेश आज सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे, दोनों टीमों में से जो भी ये मैच जीतेगा उसका सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा। भारत और बांग्लादेश के मैच से पहले ही माहौल गर्मा गया है।
बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन कैसा भी रहा हो, लेकिन यह तो साफ है कि वह भारत के मुकाबले कहीं नहीं टिकती है। भारत के सामने उतरने से पहले बांग्लादेश को इन पलों को याद करना चाहिए।
हालांकि जानकारों का कहना है कि मैच में पलड़ा भारत का ही भारी है, बांग्लादेश की टीम उलटफेर में माहिर है। ज्यादातर बड़ी टीमें इस टीम को कमजोर आंकती हैं और इसका खामियाजा भुगतती हैं। बांग्लादेश के पास तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, मुसद्दिक हुसैन के तौर पर शानदार गेंदबाज हैं। शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह जैसे बल्लेबाज ही हैं, जो किसी भी वक्त मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं।
भारत की टीम काफी संतुलित है। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को हर बार शानदार शुरुआत दी है। कोहली के अलावा टीम के पास नंबर चार पर युवराज सिंह जैसा बल्लेबाज है। और धोनी के रूप में एक बेहतरीन फिनिशर है। टीम इंडिया की गेंदबाजी भी सधी हुई रही है।