केरल के प्रतिष्ठित कोच्चि मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही इस कोच्चि मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शनिवार से शुरू हो गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने मेट्रो का सफर भी किया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रहे इस उद्घाटन के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, एरनाकुलम के सांसद के वी थॉमस और श्रीधरन ने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया।
कोच्चि मेटो के अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि में विश्व स्तरीय मेटो प्रणाली से ग्रेटर कोच्चि में क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होने से जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा और इससे भीड़भाड़, यातायात अव्यवस्था, आने-जाने में लगने वाले समय, वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी।