102 और 108 एंबुलेंस सेवा के लिए अब नोडल एंजेंसी आधार कार्ड की मांग करेगी।
सरकारी एंबुलेंस सेवा के लिए उत्तर प्रदेश में अब आधार कार्ड मांगा जायेगा। बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुखबीर सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के लिए अब नोडल एंजेंसी आधार कार्ड की मांग करेगी।
उन्होने बताया कि गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना के शिकार लोगों तथा बीमार रोगियों को अस्पताल लाने के लिए जब ये एंबुलेंस बुलायी जायेगी तब आधार कार्ड मांगा जायेगा। उन्होंने बताया कि लेकिन आधार कार्ड न होने पर भी यह सेवा उपलब्ध करायी जायेगी।